धर्म संसद से पहले गरमाएगा मंदिर मुद्दा

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। प्रिया सिंह
राम मंदिर पर सभी की नजर है। लोकसभा से पहले इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने सामने आने की तैयारी में है तो वही कुंभ में प्रस्तावित धर्म संसद से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को गरम करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों का 16 जनवरी से 17 फरवरी के बीच अयोध्या में जमावड़ा होगा। बताया तो यह भी जा रही है कि इस दौरान कई बड़े आयोजन भी अयोध्या में होंगे। जिसमें राम मंदिर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विहिप की तरफ से कुंभ क्षेत्र में जारी पोस्टर के अनुसार 16 जनवरी को परिषद के केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी। पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आने छह महीने के लिए नई रणनीति पर विचार किया जाएगा। हालांकि बैठक की रणनीति का मुख्य मुद्दा होगा राम मंदिर। इसी तरह संगठन को विस्तार देने पर भी विचार हो सकता है। इसके बाद 17 से 19 जनवरी तक परिषद की अखिल भारतीय प्रांतीय कार्य समिति होगी। जिसमें सभी प्रांतों के पदाधिकारियों को प्रन्यासी मंडल के फैसलों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन फैसलों को कार्यान्वित करने का निर्देश भी जारी होगा। इसके अलावा कई कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *