हनोल मंदिर में विकास कार्यो को मिलेगी गति

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

पहली बार जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल और त्यूणी क्षेत्र के दौरे पर आई मंदिर प्रबंधन समिति की पदेन अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह ने शुक्रवार को मंदिर में पूजा अर्चना की। एसडीएम ने सीएचसी चकराता में तैनात पति डॉ. अभिमन्यु तोमर के साथ महासू मंदिर में मत्था टेका। एसडीएम ने हनोल में चल रहे मंदिर प्रबंधन समिति के विकास कार्यों की तहसीलदार त्यूणी से जानकारी ली। मंदिर समिति के सदस्यों ने एसडीएम से हनोल में अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की। जन समस्या देख एसडीएम ने बैशाखी में 13 अप्रैल से महासू मंदिर की पवित्र यात्रा शुरु होने से पहले श्रद्धालुओं के रात ठहरने को हनोल में बन रहे अस्थायी टीन शेड निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर समिति के पदेन उपाध्यक्ष एवं तहसीलदार त्यूणी कृष्ण दत्त जोशी और सचिव मोहनलाल सेमवाल को विकास की कार्ययोजना बनाने को कहा। जिससे महासू मंदिर में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। समिति ने एसडीएम को स्मृति चिन्ह के रुप में महासू मंदिर की फोटो भेंट की। बाद में एसडीएम ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को सीमा क्षेत्र के मतदेय स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था देखी। एसडीएम ने तहसीलदार और थाना पुलिस को अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष बीएल भारती, समिति सदस्य एनडी पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक विनोद भंडारी, पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष तिलकराम जोशी, पुजारी जयलाल डोभाल, प्रबंधक नरेंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह राजगुरु, चंद्रमोहन नौटियाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *