सोनभद्र में खेत मजदूर यूनियन का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी


सोनभद्र। जलाल हैदर खान

मनरेगा, वनाधिकार जैसे कानून और खेतिहर मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर राज्यव्यापी आहवान पर यूपी के सोनभद्र में उतर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छपका पावर हाउस से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जाते समय यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज देश में बढ़ती मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी से देश का आवाम जूझ रहा है। जहां खाद, बीज , पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के लगातार बढ़ते दामों से हर तबका परेशान हो रहा है। वही ग्रामीण असंगठित और खेतिहर मजदूरों के लिए पूर्व की सरकारों द्वारा संचालित मनरेगा जैसे विश्वव्यापी कानून को लेकर मोदी/योगी की सरकार संजिदा नहीं है।मनरेगा और वनाधिकार जैसे कानून को यह वर्तमान सरकार ठंडे बस्ते में डालने की साजिश कर रही है, जिसे हम यूनियन के लोग सरकार के इस नाकाम साजिश को कत्तई नहीं पुरा होने देंगे। वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा में जाति एवं लिंग के आधार पर किये जा रहे आरक्षण का हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हैं और मनरेगा में खेत मजदूरों को वर्ष में दो सौ दिन का काम और छः सौ रुपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी देने की ब्यवस्था सुनिश्चित हो। सभी खेत मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की अविलंब व्यवस्था किया जाए। भूमिहीन लोगों को पक्का आवास के लिए 15 डिसमिल जमीन एवं 5 लाख रुपए आवास योजना के तहत देने व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके साथ ही जनपद सोनभद्र में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और खेत मजदूरों पर वन विभाग द्वारा किए जा रहे शोषण, उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाया जाये नहीं तो आने वाले दिनों यहां बड़ा आंदोलन होगा । इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, बसावन गुप्ता, सुरेश खरवार, प्रेम चंद्र गुप्ता, मुन्ना धांगर,रजवंती देवी, रानी बेबी, हृदय नारायण, मोहम्मद मुस्तफा, मुन्ना प्रसाद, गुलाब चेरो, छोटे लाल पनिका, राम चंदर खरवार, भगवान सिंह गोंड, तेजबली गोंड,शिव टहल, श्रवण कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, संत्तू लाल, मोती लाल, राम खेलावन खरवार, चनरी देवी,पानमती, फगुनी देवी, रजवंति देवी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष गुलाब प्रसाद निडर व संचालन यूनियन के जिला सचिव अमरनाथ सूर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *