प्रदूषण से बचने को नैनीताल पहुंचने लगे दिल्ली के पर्यटक

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

दिवाली के बाद दिल्ली के प्रदूषण से निजात पाने को पर्यटकों ने उत्तराखंड की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। वीकेंड पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी के पर्यटकों ने बड़ी संख्या में निजी वाहनों से हल्द्वानी सहित अन्य पर्यटक स्थलों का रुख किया। सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।
दीपावली के बाद देशभर के पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों के आने से नैनीताल का पर्यटन कारोबार भी बढ़ने लगा है। इससे पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया तो वहीं पर्यटक हिमालय दर्शन, लवर्स प्वाइंट, स्नो व्यू समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों की सैर की। पर्यटकों की आमद के बाद मल्लीताल कार पार्किंग भी फुल होने लगी है। दिल्ली से नैनीताल पहुंची पर्यटक ऋतु शर्मा का कहना है कि बीते दिनों दिल्ली में आवश्यकता से अधिक आतिशबाजी हुई थी। इस वजह से दिल्ली में धुंध बनी हुई है। जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। इस वजह से उनका परिवार दिल्ली की इस धुंध और बीमारी से बचने को नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंचे हैं। 800 पर्यटक चिड़ियाघर, करीब 400 पर्यटकों ने किया बॉटनिकल गार्डन का दीदार, दलित आलेख ब्रिज चुंगी से करीब 400 वाहनों ने शहर में प्रवेश किया। नैनीताल में पर्यटकों की आमद से अब होटल कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं। मनु महारानी होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि दीपावली से पहले सभी होटल 90% तक बुक हो गए थे। लेकिन बीते दिनों आई आपदा के बाद सभी बुकिंग रद्द हो गई। अब एक बार फिर से पर्यटक धीरे-धीरे नैनीताल आ रहे हैं। पटरी से उतरा पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *