महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी डांडा ग्वीन ने जीती

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल राज्य समाचार

पौड़ी।अनीता रावत

बीरोंखाल ब्लाक क्षेत्र और कुमाऊं मंडल की सीमा से सटे रसियामहादेव में आयोजित महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की 28 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डांडा ग्वीन की टीम ने स्यूंसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलता है। इसलिए खेल प्रतियोगिताओं में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि इसी वर्ष उन्होंने ग्राम नागड़ी में खेल मैदान बनवाया था, जिसका क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिल रहा है।
युवा कल्याण समिति खाटली रसियामहादेव की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच डांडा ग्वीन, नऊ, स्यूंसी और रूडोली टीम के बीच हुए।
पहला सेमीफाइनल मैच रूडोली और स्यूंसी के बीच हुआ, जिसमें स्यूंसी ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मैच डांडा ग्वीन का नऊ के साथ हुआ, जिसमें डांडा ग्वीन की टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच में डांडा ग्वीन की टीम की स्यूंसी से भिड़ंत हुई। डांडा ग्वीन के कप्तान संतोष नेगी ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए स्यूंसी की टीम निर्धारित 12 ओवरों में सिर्फ 83 रन ही बना सकी। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए डांडा ग्वीन की टीम ने सिर्फ 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बनाकर टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज स्यूंसी के दीपक राणा रहे।दीपक राणा ने 4 मैचों में 189.6 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाते हुए शानदार विकेटकीपरिंग की। टूर्नामेंट कग बेस्ट गेंदबाज डांडा ग्वीन के तेज गेंदबाज संतोष नेगी रहे, बेस्ट बल्लेबाज नऊ के कमल रहे।
विजेता और उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि प्रवासी वीरेंद्र ग्राम नऊ निवासी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य यशपाल पटवाल और खेल समिति अध्यक्ष चंद्रमोहन ने ट्राफी प्रदान की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रसियामहादेव व्यापार मंडल और क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा।