नए जिलों के लिए चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी कांग्रेस : हरीश

उत्तराखंड लाइव देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत
भाजपा ने नए जिलों के गठन पर कोई फैसला नहीं किया तो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दो माह के अंदर नए जिले बनाए जाएंगे। यह बातें उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही। उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन के लिए भाजपा की तरह कांग्रेस चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी।
उत्तराखंड में अलग जिलों के नाम पर चल रहे आंदोलन के मद्देनजर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रावत ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो दो साल के भीतर प्रदेश में नए जिले बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन के लिए कांग्रेस के सत्ता में आने पर चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी। हरीश रावत ने कहा कि रावत ने कहा कि डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला के लोग अपना अलग जिला चाहते हैं। इसके अलावा कोटद्वार, नरेंद्रनगर, काशीपुर, गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा के लोगों को भी नए जिले का इंतजार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में सौ करोड़ की व्यवस्था इन जिलों को बनाने के लिए की गई थी, लेकिन ये जनपद अस्तित्व में नहीं आ पाए।

रावत ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार नए जिलों पर निर्णय नहीं लेगी तो कांग्रेस शासन के अंतिम वर्ष के लिए इंतजार नहीं करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ‘घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस’ कार्यक्रम के तहत महानगर की बाल्मीकि बस्तियों में जाकर लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है। जनता त्रस्त है पर सरकार का अफसरशाही पर कोई नियंत्रण नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि असफल सरकार कारपोरेट के सहारे कांग्रेस को तोड़ने का काम करती है। जो भूमाफियाओं एवं खनन मफियाओं के सहारे संचालित हो रही है। जिसका अफसरशाही पर कोई नियन्त्रण नही है। सरकार से हर वर्ग परेशान है।उन्होंने कहा कि लोगों का जिस तरह का उत्साह कांग्रेस के प्रति परिवर्तन यात्रा में देखने को मिला उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है एवं महंगाई आसमान छू रही। जबकि कांग्रेस सरकार में विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *