कांग्रेस ही गरीबों के लिए हमदर्द : राहुल

दिल्ली दिल्ली लाइव देश राज्य राष्ट्रीय

नई दिल्ली।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी अमीरों की सुरक्षा करते हैं जबकि कांग्रेस गरीबों, कमजोर वर्गों और किसानों की हमदर्द है।

यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 2019 का आम चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। इसमें एक तरफ भाजपा, संघ और नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस है।राहुल अपने एक दिवसीय दौरे के तहत यहां हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पिछले पांच साल के दौरान मोदी ने देशवासियों से कई वादे किए। वह जहां कहीं भी जाते हैं, घृणा फैलाते हैं प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था। क्या किसी को कुछ मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा के उलट कांग्रेस अपने वादों को पूरा करती है। राहुल ने हाल ही में कांग्रेस की घोषणा एनवाईएवाई का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी की योजना न्यूनतम गारंटी आय योजना शुरू करने की है। उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस किसानो, कमजोर वर्गों और गरीबों के लिए काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *