कांग्रेस में सरकार यूपी में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाएगी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस यूपी में भी मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाएगी। यह बातें परिवर्तन संकल्प सम्मलेन में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कही।
मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से परिवर्तन संकल्प सम्मेलन का अयोजन किया गया। परिवर्तन संकल्प सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की। वहीं मुख्यअतिथि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी थे। इमरान प्रतापगढ़ी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनी तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तरह यूपी में भी मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग बहुत जल्दी एक लीगल सेल का गठन करने जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का कानूनी रूप से निराकरण किया जा सके। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में मात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो जनता के हितों की आवाज उठा रही है। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएए व एनआरसी विरोधी आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। सपा सरकार में हुए सभी दंगों की भी जांच कराई जाएगी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर व तौकीर आलम, पूर्व सांसद जफर अली नक़वी व पूर्व विधायक सुहैल अंसारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *