पंजाब में रियायतें सरकारी खजाना खाली करेंगी : सिद्धू

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि रियायतों से सरकारी खजाना खाली होगा और आजीविकाएं समाप्त होंगी। इससे गरीबों का कोई भला नहीं होगा।सिद्धू ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि जैसे केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाई थीं। आज पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए भी नीति आधारित ढांचागत बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग लोकलुभावन योजनाओं के झांसे में नहीं आने वाले बशर्ते वह नीतियों, स्पष्ट बजटीय आबंटन और अमल में लाने के खाके के साथ हों। सिद्धू ने कहा कि केबल माफिया खत्म करने, स्थानीय ऑपरेटरों को मजबूत करने और फास्टवे का एकाधिकार समाप्त करने और सरकार को कर देने के लिए मजबूर करने ताकि लोगों को सस्ता कनेक्शन दिया जा सके, के उद्देश्य से 2017 में उन्होंने मंत्रिमंडल में पंजाब मनोरंजन कर विधेयक के रूप में पंजाब मॉडल की झलकी प्रस्तुत की थी। उन्होंने कहा कि नीति आधारित पंजाब मॉडल लाना होगा। अकालियों के समय बनाए गए केबल माफिया जैसे एकाधिकार खत्म करने होंगे। रियायतों से केवल सरकारी खजाना खाली होगा, आजीविकाएं समाप्त होंगी लेकिन गरीबों का वास्तविक भला नहीं होगा और न ही फास्टवे जैसे मल्टीपल सस्टिम ऑपरेटर की निरंकुशता समाप्त होने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि हाल में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केबल माफिया समाप्त करने और केबल की दर सौ रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *