यूपी में रात दस बजे तक बंद करें बाजार व प्रतिष्ठान : योगी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए। रात 10 बजे तक हर हाल में बाजार व प्रतिष्ठान बंद करा दिए जाएं।  यह निर्देश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से अब तक 342 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। तकनीशियनों का यथोचित प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी निर्माणाधीन प्लांट के कार्यों का निरीक्षण करते रहें।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोरोना समीक्षा बैठक में कहा कि पुलिस टीम हूटर बजा कर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। उन्होंने कहा कि कोरोना के  मामले अन्य राज्यों में  एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दो जिलों की सीमा के भीतर रेलयात्रा के दौरान लूट की घटना की सूचना मिली है। दोनों ही स्थानों पर लूट का ढंग कमोबेश एक जैसा ही है। राजकीय रेलवे पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है। आरपीएफ से भी संवाद बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल में ओवरबिलिंग की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। बिजली बिल बकाए के नाम पर एक भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो। लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *