स्वच्छता एक सोच है, अपने घर से करें शुरुआत: राज्यमंत्री तिवारी

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता विषयक संगोष्ठी का आयोजन स्वामी हरसेवानंद डिग्री कॉलेज चुर्क में किया गया। मुख्य अतिथि उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग रहे।
इस दौरान राज्यमंत्री श्री तिवारी ने कहाकि स्वच्छता की अलख भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जगाई। स्वच्छता एक सोच है हमको स्वच्छता अपने घर से शुरू करते हुए अपने दरवाजे पर, गली में, अपने गांव एवं शहर को साफ करेंगे तभी प्रदेश एवं देश साफ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने लोगों को शौचालय, आवास, बिजली उपलब्ध कराई तथा दवाई, सिंचाई व पढ़ाई मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। आज स्वच्छता का आंदोलन चल रहा है पहले सफाई कर्मियों को लोग निकृष्ट दृष्टि से देखते थे। आज चाहे प्रधानमंत्रीजी हो या गांव का कोई आदमी या सफाई कर्मी सभी लोग झाड़ू उठा कर अपने देश को स्वच्छ करने के लिए निकल पड़े। तब यह एक महा आंदोलन खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कोरोना को लेकर टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ। आज 100 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी को राशन उपब्ध कराया। मंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि लोग आगे बढ़े तथा स्वच्छता को अपने मन में बैठते हुए इस देश को स्वच्छ रखें। स्वच्छता के लिए उपस्थित सभी नागरिकों एवं अधिकारियों को मंत्री जी ने शपथ भी दिलाई की सभी लोग अपने घर से सिंगल यूज पालस्टिक मुक्त का अभियान चलाएंगे तथा सभी को इसके लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका सिंह पटेल, भूपेश चौबे सदर विधायक, डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य विधायक घोरावल, अजीत चौबे जिला अध्यक्ष भाजपा, विनीत सिंह पूर्व एमएलसी, सत्यनारायण पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *