सोनभद्र में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर सीडीओ ने धुलाया बच्चों का हाथ

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने प्राथमिक पाठशाला उरमौरा के बच्चों का हाथ धुलाकर द्वितीय दिवस के हैंडवाशिंग डे का शुभारंभ किया। ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। दशहरा के सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का आयोजन जिले में किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री शर्मा ने बच्चों को हाथ धुलाने के साथ ही अध्यापक एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि साबुन से हाथ धोने का लाभ को हर स्तर पर स्वीकार किया जाता है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत तक की कमी आती है तथा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में 20 फीसद तक संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। खाना खाने से पहले शौच जाने के बाद हाथ को अवश्य धूलना चाहिए। कोरोना के इस संक्रमण में भी बार-बार हाथ धुलने पर जोर दिया गया क्योंकि कोरोना जैसे महामारी के संक्रमण के समय कोरोना का वायरस हाथों से होकर मुंह, नाक के माध्यम से ही शरीर को संक्रमित करता था। इसलिए सुबह यह सुनिश्चित कराया जाए कि बच्चे जब मिड डे मील खाना खाए उसके पहले हाथ अवश्य धोएं। साथ ही बच्चे शौच जाने के बाद हाथ को साबुन से अवश्य धोए। बच्चों में इसकी आदत विकसित कर दी जाएगी तो आने वाली पीढ़ी को हाथ धुलने के लिए नहीं सिखाना पड़ेगा। आज ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सबसे अधिक जनसंख्या है और इस बात को हर स्कूल के बच्चो तक, हर ग्राम पंचायत के लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है कि हम को संक्रमण से बचने के लिए हाथ को साबुन से धोना जरूरी है। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, खंड विकास अधिकारी, रावटसगंज, खंड शिक्षा अधिकारी रावटसगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रावटसगंज, डीपीसी स्वच्छ भारत मिशन अनिल केसरी। डीसी एमडीएम रमेश चौरसिया एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *