सूचना लीक करने के शक में सीबीआई जांच अधिकारी का तबादला

एनसीआर क्राइम न्यूज गुडगाँव दिल्ली दिल्ली लाइव नोएडा मुख्य समाचार राजधानी राज्य

नई दिल्ली | नीलू सिंह
आईसीआईसीआई बैंक मामले में सूचनाएं लीक करने के आरोप में एक जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक गोपनीय पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ 22 जनवरी को एफआईआर दर्ज करने के एक दिन बाद ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधांशु धर मिश्रा का तबादला रांची कर दिया गया।
मामले का कार्यभार नए जांच अधिकारी मोहित गुप्ता को दी गई है। तबादले को उचित ठहराते हुए सीबीआई ने मिश्रा को शुरुआती जांच (पीई) को बेवजह अटकाए रखने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले समीक्षा के बाद शुरुआती जांच तेज की गई और इसे नियमित मामले में तब्दील किया गया। मामले के दर्ज होने के तुरंत बाद जांच शुरू की गई। अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी के संबंध में सूचनाएं लीक किए जाने का संदेह था। गोपनीय जांच की गई और सुधांशु धर मिश्रा की भूमिका पर शक हुआ। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक जांच को धीमा करने में मिश्रा की संदिग्ध भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है। मोहित गुप्ता के जिम्मेदारी संभालने के बाद 24 जनवरी को कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *