धधक रहा है कैलिफोर्निया का सबसे बड़ा जंगल

अंतरराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया ।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सप्ताह से जंगल में आग लगी है। उत्तरी कैलिफोर्निया के बीहड़ इलाकों में आग की लपटों ने शनिवार को कई घर नष्ट कर दिए। 14 जुलाई से शुरू हुई डिक्सी आग पहले ही दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को जलाकर खाक कर चुकी थी जब यह छोटे से नगर इंडियन फॉल्स से होकर गुजरी। उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बेहद मुश्किल था। दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी। इस आग में प्लमास और ब्यूट काउंटी में 1,81,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है और लेक अल्मानो के पश्चिमी तट पर स्थित कई अन्य छोटे कस्बों को खाली कराने के आदेश देने पड़े हैं। शनिवार रात तक इस आग पर 20 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, देश की सबसे बड़ी जंगल की आग, दक्षिण ओरेगन की ‘बूटलेग आग के लगभग आधे हिस्से पर शनिवार को काबू पा लिया गया था जहां 2,200 से ज्यादा दमकलकर्मी विपरीत हालात में काम को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग का फैलना थोड़ा सा धीमा हुआ है लेकिन इससे पूर्वी तरफ घिरे हजारों मकानों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञ जिम हैंसन ने कहा कि यह आग बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बेहद शुष्क मौसम एवं ईंधन के कारण, दमकल कर्मियों को लगातार अपनी नियंत्रण रेखाओं का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है और आकस्मिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *