अमेरिका-चीन में व्यापार वार्ता वाशिंगटन में होगी

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव को समाप्त करने के लिए बातचीत मंगलवार को वाशिंगटन में फिर से शुरू होगी। व
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है। व्हाइट हाउस के अनुसार बातचीत का उद्देश्य, चीन में आवश्यक संचरनात्मक बदलावों को हासिल करना है, जो कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को प्रभावित करते हैं। चीन ने अमेरिका से भारी मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने की प्रतिबद्धता जताई थी, इस पर भी दोनों पक्ष चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के बीच 2018 के शुरू से ही व्यापार मोर्चे पर तनाव चल रहा है और एक-दूसरे पर जवाबी आयात शुल्क लगाया था। उधर चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावेई के संस्थापक ने उनकी कंपनी को काली सूची में डालने की अमेरिका की कोशिशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुनिया हुवावेई और उसकी अधिक उन्नत प्रौद्योगिकी के बिना कुछ नहीं कर सकती है। कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई ने कहा, अमेरिका के पास सिवाए हमें कुचलने के कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमें नहीं छोड़ सकती है क्योंकि हम तकनीकी रूप से बहुत उन्नत हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी जासूसी से जुड़ी चिंताओं के चलते भारी दबाव का सामना कर रही है और कई देशों ने उसकी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *