पर्वतारोही अफसरों के पार्थिव शरीर नेवी मुख्यालय भेजे गए

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत
त्रिशूल आरोहण के दौरान हिमस्लखन की चपेट में आए नौ सेना के चार अफसरों के शव पोस्टमार्टम के बाद नेवी मुख्यालय भेज दिए गए हैं। जहां से पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर भेजे जाएंगे। एक अन्य लापता अफसर और एक पोर्टर की तलाश अभी जारी है। जिन अफसरों के पार्थिव शरीर बरामद हुए हैं, उनमें देहरादून के निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती भी शामिल हैं।
त्रिशूल पर्वत पर 16300 मीटर की ऊंचाई पर कैंप वन से चारों नेवी अफसरों के पार्थिव शरीर बरामद हुए। रविवार को पार्थिव शरीरों को हेलीकॉप्टर से आईबैग्स ब्रिगेड हेलीपैड जोशीमठ में लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पोस्टमार्टम के बाद सैन्य सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी और उसके बाद इनके पार्थिव शरीर नेवी मुख्यालय भेज दिए गए। रेस्क्यू में सेना के 8 कॉलम रेस्क्यू एमआई-17 समेत अन्य हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल किया गया। देहरादून के अनंत कुकरेती के अलावा लखनऊ के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव (30) पुत्र बिजेंद्र सिंह यादव, दिल्ली के एमसीपीओ-हरिओम (38) पुत्र: जय राघवन प्रतापगढ़ के लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी (30) पुत्र राजेंद्र तिवारी के शव भी बरामद हो गए हैं। वहीं शशांत तिवारी और एक अन्य पोर्टर अभी लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *