पेट्रोल का दाम घटाकर फिर झूठा खेल कर गई भाजपा : अखिलेश

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 7 साल में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 200 प्रतिशत से बढ़ाकर दस प्रतिशत घटाने वाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गई है। भाजपा सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम ज़ीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी। अब सरकार का ये तर्क कहां गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशिलस्ट के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह सरकार बनने पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विशाल प्रतिमा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगवाएंगे। जिन्ना संबंधी बयान पर अखिलेश यादव से पूछा गया कि उन्होंने कहा कि मैं फिर कहूंगा, कि लोगों को फिर से इतिहास की किताबें पढ़नी चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कभी इतनी खराब नहीं रही जितनी आज है। पुलिस का उत्पीड़न बढ़ा है। कोई न्याय देने वाला नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदान और मतगणना के समय सतर्क एवं सजग रहने की सीख देते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से पहले कुछ भी कर सकती है । रंग बदलने, नाम बदलने और उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने के अलावा उसने कुछ नहीं किया है। भाजपा भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत नहीं मान रही है। वह सब कुछ बेचना चाहती है। भाजपा सरकार मेट्रो का एक स्टेशन नहीं बना पाई है। मुख्यमंत्री जिस जेल का इटावा में उद्घाटन करने जा रहे हैं, वह सपा की देन है। भाजपा का एक ही काम है, बड़े पैमाने पर पैसे बांटकर वोट खरीदना। सीएम योगी के चुनाव लड़ने के ऐलान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार जा रही हैं, बाबा इलेक्शन में ना उतरें। खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी तय करेगी और मैदान में जब चुनाव होगा… तो चुनाव में होंगे मैदान में। चुनाव लड़ने की बात कहेंगे तो सीट भी बतानी होगी। पिछड़ों की भी जातिगणना हो, कम से कम पता लगे कि कौन कितनी जाति का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *