जौनपुर। टीएलआई
जौनपुर केराकत तहसील के भीतरी गांव में शुक्रवार को भितरी प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। लीग का उद्घाटन गांव के बुजुर्ग लोगों ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पहले मैच में भितरी सुपर किंग्स ने बाबा स्पोर्टिंग क्लब गोबरा को 2 रनों से हरा दिया।
केराकत तहसील में शुरू भितरी प्रीमियर लीग में कड़ाके की ठंड के बीच क्रिकेट खिलाड़ियों ने पूरे जोश और खरोश के साथ खेल का प्रदर्शन किया। लीग का पहला मैच बाबा स्पोर्टिंग क्लब गोबरा और भितरी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स की टीम ने 12 ओवर में 100 रन बनाए। 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबा स्पोर्टिंग क्लब की टीम 98 रन पर ही सिमट गई। लीग का पहला मैच भितरी सुपर किंग्स ने 2 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दिलीप सिंह रहे। लीग मैच देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग मौजूद थे। विजेताओं को सम्मानित के करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने कहा कि खेल सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक अनुशासन भी है। किसी भी खेल के लिए अनुशासन जरूरी है जो अनुशासित होगा वही जीतेगा। इस प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों ने अनुशासन का परिचय दिया है। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। इस मौके पर आशीष राय राजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लूद्दुर सिंह, रवि सिंह, कल्पनाथ सिंह आदि लोग मौजूद थे।