जौनपुर। टीएलआई
केराकत तहसील के जय हिन्द बजरंग स्पोर्टिंग क्लब भितरी गांव में तत्वावधान में गुरुवार को पूर्वान्ह 10 बजे क्रिकेट मैच का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन मैच भितरी बनाम जय हिन्द बजरंग स्पोर्टिंग क्लब और जेबीएस स्पोर्टिंग क्लब गोबरा के बीच हुआ। भितरी ने खेलते हुए 100 रन बनाये। गोबरा टीम के पूरे खिलाड़ी आउट होने के बाद मात्र 79 रन बना पायी। इस तरह भितरी की टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की।
तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जयहिन्द बजरंग स्पोर्टिंग क्लब भितरी बनाम कालिका डीह स्पोर्टिंग क्लब और बेहड़ा बनाम हरिहरपुर के बीच मैच होगा।
प्रधान सरोजनी सिंह और देवेंद्र सिंह ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए 11 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। साथ ही क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया।
आयोजक सीआरपीएफ के अजीत कुमार, रामानंद, प्रदीप ने मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सरोजनी सिंह और देवेंद्र सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर अशीष राय, कमेटी सदस्य टिंकू, राहुल, शीतल, डब्लू सिंह, नागेंद्र सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।
