बिहार में बाजार बंद कराने आए भीम सेना के कार्यकर्ताओं को पीटा

आरा दानापुर पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर राष्ट्रीय

भागलपुर। राजेन्द्र तिवारी

संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था। बिहार में कई जगह बंद के लिए हंगामा, बवाल और गुंडागर्दी हुई। ऐसी ही एक घटना भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर हुई। यहां भीम सेना के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लग गए। इसके बाद एकजुट हुए दुकानदारों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। खलीफाबाग चौक स्थित बाजार को बंद कराने के लिए भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की। वे लोग लाठी के दम पर बाजार बंद करा रहे थे। एक दुकानदार ने शटर बंद करने में देर की तो उसके सिर पर शटर गिरा दिया। दुकानदारों के साथ मारपीट की। इस दौरान पंकज डोकानिया और अमित कुमार नाम के दो दुकानदार घायल हो गए। इनके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए।

दुकानदारों ने लाठी उठाई और भीम सेना के कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े। चंद सेकंड के लिए भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों का सामना करने की कोशिश की, लेकिन वे संख्या में कम थे। दुकानदार दौड़ा-दौड़ा कर गुंडागर्दी कर रहे कार्यकर्ताओं को पीटने लगे। काफी देर तक बाजार में अफरा-तफरी मची रही। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दुकानदारों ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया था। दुकानदारों का कहना था कि बंद समर्थक जबरन दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे थे। वे शटर गिरा रहे थे। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *