गौरा-नन्दा योजना का लाभ बालिकाओं दें

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत

नैनीताल। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की।उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बालिकाओं को गौरा-नन्दा योजना से लाभाविंत करने के निर्देश दिए। 
डीएम सुमन ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्परता से जनहित में किए गए कार्यों के आधार पर ही अधिकारियों को वार्षिक प्रवृष्टि प्रदान करने की अनुशंसा एवं संस्तुति प्रदान की जायेगी। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को एक अप्रैल 2018 को मदवार उपलब्ध धनराशि, एक अप्रैल 2018 से 28 फरवरी 2019 तक मदवार आंटित धनराशि के सापेक्ष 10 मार्च 2019 तक प्रत्येक मद में खर्च की गई धनराशि, उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष खर्च करने के प्रतिशत सहित शेष धनराशि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
डीएम ने समीक्षा के दौरान जिला योजना/ राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित सेक्टर में लक्ष्य प्राप्त करने में पिछड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं, राजकीय सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी, जल निगम के अधिशासी  अभियन्ता, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), उद्यान विभाग की जिला उद्यान अधिकारी, निजि लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता का वैतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनहित में उपलब्ध धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करते हुए धनराशि व्यय करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 की जिला योजना के प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिशासी अभियन्ता निजी लघु सिंचाई के खिलाफ बिल भुगतान से सम्बन्धित प्राप्त शिकायत की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने निजी लघु सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक मात्र 35 प्रतिशत धनराशि का ही उपयोग करने को गंभीरता से लेते हुए कार्यों में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार निलम्बन की कार्यवाही भी अमल में लाने के निर्देश दिए।
डीएम सुमन ने गौरा-नन्दा योजना में आवेदन प्राप्त न होने के कारण 65 लाख रूपये की धनराशि शेष होने की स्थिति में पात्र बालिकों एवं उनके अभिभावकों से योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए क्षेत्रीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में फार्म भरकर जमा कराने की अपील की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि माह फरवरी के अन्त तक जिला योजना के अन्तर्गत शासन से अवमुक्त 38.61 करोड़ रूपये की धनराशि के सापेक्ष 35.1 करोड़ की धनराशि व्यय हो चुकी है जोकि अवमुक्त धनराशि का 90.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य सैक्टर के अन्तर्गत शासन से अवमुक्त 267.9 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 228.9 करोड़ की धनराशि व्यय हो चुकी है जोकि अवमुक्त धनराशि का 85.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पोषित सेक्टर के अन्तर्गत शासन से अवमुक्त 186.6 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 152 करोड़ की धनराशि व्यय हो चुकी है जोकि अवमुक्त धनराशि का 82 प्रतिशत है। बैठक में परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरालाल गौतम, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हिम्मत सिंह रावत, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, जिला उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रवीन्द्र सिंह सामन्त के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *