संभल कर चलें, गड्ढा नहीं नेशनल हाईवे है

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल राज्य समाचार

पौड़ी। अनीता रावत

पौड़ी गढ़वाल के तहसील थलीसैंण क्षेत्र में बैजरों से सल्ट महादेव तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं ऐसा लगता है लोग हाईवे पर नहीं खेत की पगडंडी पर सफर कर रहे हैं।
बीरोंखाल और नैनीडांडा ब्लॉक क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन गड्ढों पर हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। हालत ये है कि इस हाईवे पर वीवीआईपी और विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की लगातार आवाजाही बनी रहती है। इसके बाद भी कोई क्षतिग्रस्त हाईवे पर ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नेशनल हाईवे के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कई बार अधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सिर्फ आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता। अब क्षेत्रीय लोग भी सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। बीरोंखाल ब्लॉक क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्यूंसी, पडिंडा, बीरोंखाल, सिंदुडी, मैठाणाघाट, कोठिला, दीवाखाल नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र के धुमाकोट, जड़ाऊंखांद, रिखणीखाल, सल्ट, शंकरपुर तक गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ऐसा नहीं कि 70-80 किलोमीटर के इस मार्ग पर अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी की आवाजाही रहती है लेकिन वह भी लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं इस कारण उन्हें गड्ढों का एहसास नहीं होता, जिससे कि उनके लिए यह आम समस्या बन गई है। वहीं बस ड्राइवर टैक्सी चालकों के अलावा निजी वाहनों के ड्राइवरों को जान जोखिम में डाल कर वाहन चलाना पड़ रहा है। 70-80 किलोमीटर के इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *