बालिका वधु के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार

नई दिल्ली। टीएलआई
मशहूर अभिनेता एवं बिग बॉस-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने की बात कही जा रही है। सीरियल बालिका वधू से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। उनके आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन उनका पोस्टमॉर्टम किया गया है। पार्थिव शरीर का शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार होगा। परिजनों के मुताबिक,अभिनेता को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। कूपर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने कहा, जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं सिद्धार्थ की मां ने एक बयान जारी कर बताया कि वह रात तीन बजे उठा था और बेचैनी की शिकायत की थी,फिर जाकर शो गया था। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, जब उनकी मां ने उन्हें सुबह उठाया तो वह नहीं उठे। इसके बाद परिवार के डॉक्टर को बुलाया गया। शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाबुल का आंगन छूटे ना धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में जाने पहचाने से … ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन बालिका वधू से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इनके अलावा, वह झलक दिखला जा 6, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। मनोरंजन जगत के कई सितारों ने उनके असमय निधन पर हैरानी जतायी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *