यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन आज से

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

इंजीनियरिंग में दाखिला की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर। उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPSEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 23 जनवरी 2019 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा बीटेक कोर्सेस जैसे -B.Arch /B Des/ B.Pharm/ BHMCT/ BFAD/ BFA में दाखिले के लिए होगी। 21 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 23 जनवरी को दोपहर दो बजे से आवेदन शुरू होंगे। यह आवेदन ऑनलाइन होंगे। 15 मार्च को शाम 5 बजे तक यूपीएसईई आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। 3 अप्रैल तक आवेदन में हुई किसी प्रकार की गलती को सुधारा जा सकेगा और आवेदन अंतिम रूप से जमा कराया जा सकेगा। 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 21 अप्रैल को यूपीएसईई 2019 की परीक्षा होगी। और मई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी हो जाएगा।10 जून से 15 जुलाई तक काउंसलिंग होगी और जुलाई के आखिरी हफ्ते में फाइनल काउंसलिंग होगी।

UPSEE 2019 के लिए योग्यता व शर्तें आयु सीमा – कोई सीमा नहीं, योग्यता – यूपीएसईई 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा यूपी बोर्ड या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 12वीं में फिजिक्स और मैथ विषयों में कम से कम 45 परसेंट नंबर बिना ग्रेस के होने चाहिए। जबकि एससी एसटी के लिए यह अंक 40 फीसदी हैं। आवेदन शुल्क – 1300 रुपए, एससी एसटी के लिए 650 रुपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *