आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को कहा- बिहारी डकैत

देश पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर भोजपुर राज्य राष्ट्रीय सासाराम

पटना। राजेन्द्र तिवारी

जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर आंध्रप्रदेश में लाखों वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें बिहारी डकैत तक कह दिया। साथ ही तेलंगाना के सीएम पर हमला बोलते हुए चंद्रबाबू ने कहा कि के चंद्र शेखर राव गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं। वो कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को तोड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर फिलहाल जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। चुनावी प्रचार के लिए सेवा देने वाली उनकी कंपनी आईपैक इन दिनों वाईएसआर कांग्रेस का प्रचार अभियान देख रही है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर चंद्रबाबू को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘एक तयशुदा हार सबसे अनुभवी राजनेता को भी विचिलत कर सकती है। इसीलिए मैं उनके निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं।’ श्रीमान जी, अपमानजनक भाषा, जो कि बिहार के प्रति आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दिखाती है का प्रयोग करने की बजाए इस बात पर ध्यान दें कि लोग आपको दोबारा वोट क्यों नहीं देंगे?’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *