जौनपुर। टीएलआई
ग्रामपंचायत भितरी में प्राथमिक विद्यालय में पुरातन छात्र जब अपने सहपाठियों से मिले तो उनकी बचपन की याद ताजी हो गई। किसी ने बोरी पर बैठकर पढ़ाई करने की बात बताई तो किसी ने बचपन की शरारत। इस मौके पर पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया। भितरी ग्रामपंचायत के प्राथमिक विधालय में स्कूल के पुरातन छात्र रहे पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद सिंह और इंटर कॉलेज के रिटायर्ड अध्यापक हरिशंकर सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद और हरिशंकर ने उस समय की पढ़ाई व्यवस्था और छात्र जीवन के नियमों के बारे में बताया। अयोध्या प्रसाद सिंह ने अपने बचपन की कई यादें साझा की। यही नहीं उन्होंने उस समय की शिक्षा पद्धति के बारे में भी बताया। वहीं हरिशंकर ने गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। उस समय के गुरु जी जहां अपने जिम्दारियों को आगे बढ़कर निभाते थे, वहीं शिष्य भी गुरू जी के हर बात मानते थे। प्रधानप्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने भी कहा कि पुरातन छात्रों से मिलकर बचपन की यादें ताज़ी हो जाती है।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर शुक्ल, शिक्षिका अनीता सिंह, डब्ल्यू सिंह, आशीष राय, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश भी मौजूद थे।