अब अभिनेत्री अमृता की मौसी आएंगी 23 को देहरादून

उत्तराखंड लाइव देहरादून राज्य राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

अभिनेत्री अमृता सिंह के बाद प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने के लिए अमृता की मौसी ताहिरा बिम्बेट दून आएंगी। अभी वह गोवा स्थित अमृता सिंह के घर में रह रही हैं। उन्होंने बुधवार को देहरादून पहुंचने की जानकारी पुलिस को दी है। 
अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन की सुभाषनगर में करोड़ों की 24 बीघा प्रॉपर्टी है। मधुसूदन की मौत हो गई। प्रॉपर्टी पर मधुसूदन की बहन ताहिरा बिम्बेट के साथ ताहिरा की बहन की बेटी अमृता सिंह ने अपना दावा किया है। इसे लेकर डीएम और सिविल कोर्ट में दो अलग-अलग केस चल रहे हैं। दोनों केसों में अमृता और उनकी मौसी के सामने मधुसूदन पार्टी थे। बीते शनिवार को उनकी मौत हो गई है। न्यायालय में चल रहे इस केस में अमृता सिंह पक्ष के खिलाफ कौन खड़ा होगा यह भी रोचक सवाल है। अगर विरोधी कोई नहीं रहा तो कानूनी तौर पर प्रॉपर्टी अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा को मिल सकती है। उधर, पुलिस का कहना है कि ताहिरा का भी कोई वारिस नहीं है।  माना जा रहा है कि अगर प्रॉपर्टी पर कोई वसीयतधारक सामने नहीं आया तो प्रॉपर्टी अमृता के हक में जा सकती है।
इस संबंध में एसओ क्लेमनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पुलिस ने ताहिरा को देहरादून आने के लिए कहा है। अब गोवा से दून पहुंचने पर पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी। पुलिस के मुताबिक दून से मुंबई लौटने के बाद अमृता सिंह ने भी उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं साधा है। गैरतलब है किि रतत संपत्ति के केयरटेकर खुशीराम ने तीन अफसरों से शिकायत की है। इससे पहले केयरटेकर खुशीराम ने शनिवार को स्थानीय पुलिस को भी अमृता सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। अब उन्होंने पुलिस महानिदेशक अपराध अशोक कुमार, जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती से शिकायत की है। आरोप लगाया कि मधुसूदन की मौत के बाद से ही इस संपत्ति पर भूमाफिया की नजरें हैं। मृत्यु वाले दिन भी अमृता एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के साथ संपत्ति पर आईं थीं। प्रॉपर्टी डीलर का ही उन्हें (खुशीराम ) फोन आया था कि वह तत्काल चाबी लेकर आ जाए। जब तक वे वहां पहुंचे तो देखा कि अमृता अपनी बेटी सारा और उक्त प्रॉपर्टी डीलर के साथ वहां खड़ी थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *