पाक के एफ 16 विमान मार गिराने के वायुसेना ने दिये सबूत

दिल्ली दिल्ली लाइव मुख्य समाचार राजधानी

नई दिल्ली। नीलू सिंह

पाकिस्तान के झूठ और अमेरिकी रिपोर्ट को झूठा करार देते हुए भारतीय वायु सेना ने वह सारे सुबूत उपलब्ध करा दिए जो यह साबित करता है कि भारत ने पाकिस्तान की एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। वायु सेना का यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी रिपोर्ट में एफ-16 लड़ाकू विमान के मार गिराने पर सवाल उठाए।

मिली जानकारी के अनुसार एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि 27 फरवरी 2019 को एरियल इंगेजमेंट के दौरान दो विमान गिरे थे, जिसमें से एक भारतीय वायुसेना का बिसॉन था जबकि दूसरा पाकिस्तान एयरफोर्स का एफ-16 विमान था।   भारतीय वायुसेना का यह बयान अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें पाकिस्तान एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के भारतीय दावों को गलत करार दिया गया था। वायु सेना के इस बयान से एफ-16 लड़ाकू विमान पर पाकिस्तान के झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के सबूत के तौर पर एडब्लूएसीएस (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) रडार इमेज भी जारी की है।  एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि इसमें लाल निशान में तीन एयरक्राफ्ट हैं जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं। दाहिनी ओर ब्लू सर्कल में अभिनंदन वर्तमान के एयरक्राफ्ट के होने का पता चलता है। कुछ देर बाद ली गई दूसरी इमेज में पाकिस्तान का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट दिखाई नहीं देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह नष्ट किया जा चुका था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *