आतंक पर प्रहार पर उत्तराखंड में वायु सेना की जय जयकार

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून/हल्द्वानी। अनीता रावत

भारतीय सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला लिया। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकाना को नेस्तनाबूत कर लिया। इससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। सभी जगह सेना के जयकारे लग रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की सराहना की जा रही है।


उत्तराखंड में तिरंगे के साथ लोग मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं। साथ ही सेना के पक्ष में जयकारे लगाते रहे। देहरादून में विभिन्न संगठनों ने तिरंगे के साथ खुशी में आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिठाई वितरित की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को लेकर कहा कि दुनिया में भारतीय सेना अलग पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर मुकाबले का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार रहती है, जिसका परिणाम देखने को मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री के फैसलों को देशहित में बताया।
क्लेमेंट टाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर महेश पांडे, मोहन जोशी, पुष्पा रावत, पूनम पांडे, आरती आदि रहे।

भारतीय अंत्योदय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सेना के हमले पर खुशी जताई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर तलवार ने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम ही है कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।

ऋषिकेश में भी विभिन्न संगठनों ने भारतीय सेना के शौर्य को लेकर विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। साथ ही सेना के जवानों के पराक्रम की सराहना की।
इधर, हरिद्वार और रुड़की में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न संगठनों और व्यापारियों ने भी खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। इनके अलावा मसूरी, विकास नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए वीर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से सेना कार्रवाई करती है तो पाकिस्तान से आतंक का नामो निशान मिट जाएगा। इधर, पौड़ी में भी विभिन्न संगठनों व्यापारियों और राजनीतिक पार्टियों ने भी विजय जुलूस निकालकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पहले से ही मजबूत है, जिस तरह मंगलवार तड़के भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया। उससे देश दुनिया में भारतीय सेना का सम्मान बढ़ा है।
हल्द्वानी और नैनीताल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न संगठनों ने खुशी जताते हुए तिरंगे के साथ जुलूस निकाला और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। हल्द्वानी में भारतीय हवाई सेना की ओर से आतंकी ठिकाने पर की गई कार्रवाई को कार्यकर्ताओं ने सही और साहसिक निर्णय बताया। वक्ताओं ने कहा कि इसी तरह के फैसले पहले भी लिए जाने चाहिए थे ताकि भारतीय सेना का मनोबल बना रहे और जवानों को साहसिक निर्णय लेकर अपना अदम्य साहस दिखाने का मौका मिलता रहे। हल्द्वानी में अखिल भारतीय व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह, प्रभात गर्ग, भुवन चंद्र त्रिपाठी, प्रकाश चंद्र आदि और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के महामंत्री नवीन वर्मा ने वायु सेना के हमले को पुलवामा शहीदों का बदला बताया। इसके अलावा एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा के साथ ही विभिन्न कार्यकर्ताओं ने वायुसेना की कार्रवाई को देश हित में बताया।

इधर नैनीताल, रामनगर में भी विभिन्न संगठनों ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को देश हित में बताया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। व्यापार मंडल मल्लीताल नैनीताल के सदस्यों ने मिठाई बांटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *