जनांदोलन से डरी भाजपा सरकार तानाशाही पर उतरी : आइपीएफ

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
जनांदोलन से डरी भाजपा सरकार तानाशही पर उतर आयी है। यूपी के सोनभद्र के म्योरपुर के रासपहरी कार्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरने के दौरान आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने चंदौली में आइपीएफ नेता अजय राय समेत प्रदेश में विभिन्न जगहों पर किसान नेताओं को को नजरबंद किया गया और गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ रासपहरी में जारी धरने से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने के सवाल पर जारी किसान आंदोलन के विरूद्ध केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की आपत्तिजनक व उकसावामूलक बयानबाजी के खिलाफ प्रदर्शन कर लौट रहे कार्यकर्ताओं को लखीमपुर में गाडियों से कुचलकर मार दिया गया। इस नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री परिष्रद् से बर्खास्त करने की जनता की मांग सुनने को मोदी सरकार तैयार नहीं है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए यह मांग करने वाले लोगों पर ही दमन उत्पीड़न किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर किसान नेताओं को नजरबंद किया गया और गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस दमन से आंदोलन रूकेगा नहीं बल्कि लखीमपुर में किसानों के नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, राम विचार गोंड़, नाबालिक सिंह गोंड़, रामसुभग गोंड़, जगमोहन गोंड़, हंसू गोंड़, बुद्धदेव सिंह गोंड़, रामकली गोंड़, राजकुमारी गोंड़, अतवरिया गोंड़, मनबस गोंड़, कलावती गोंड़, रीना देवी, मोहरमनिया, बृजमोहन गोंड़, रामसकल गोंड़़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *