छत्तीसगढ़ से ओवरलोड़ बालू परिवहन मामले मूक दर्शक बना प्रशासन

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

बभनी (सोनभद्र): चंद्रशेखर पांडेय
यूपी के सोनभद्र की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ से ओवरलोड़ बालू का परिवहन रोकने मे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। जिला प्रशासन ने बालू की ओवरलोडिंग को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे तक लगवाने के बावजूद प्रशासनिक कार्यवाही बालू कारोबारियों के लिए महज सफेद हाथी साबित हुआ।
छत्तीसगढ़ के शीशटोला और आसनडीह सीमावर्ती क्षेत्र से बालू का अवैध परविहन धडल्ले से हो रहा है। जिला प्रशासन की चुप्पी चर्चा का विषय है मजबूर ग्रामीणों को भी इन.ट्रको को रोक पुलिस को सुपुर्द करना पड रहा है। कुछ वाहन स्वामीयो ने आरोप लगाया कि ट्रको को पकडने छोडने के पिछे भी निष्पक्ष कार्यवाही नही होती। प्रभावशाली व पैसे के बल पर ट्रके छोड दी जाती है। छोटे मोटरमालिको को कोई रियात नही दी जा रही है। छत्तीसगढ़ के शीशटोला मार्ग पर ग्रामीण और कुछ मानिन्द भी ट्रको से वसूली कर रहे है। सुत्रो की माने तो यह अवैध वसूली पुलिस के सह पर हो रही है। सूत्रो की माने तो 1500 से 2000 रूपये की वसूली विभिन्न मदो की ट्रको से हो रही है। वही प्रशासन मूक दर्शक बने हुआ है। ओवरलोड के कारण सड़कें जगह जगह खराब हो रही है। हैरत की बात यह भी है कि ट्रके दिन के बजाए रात मे निकलती है, जो रास्ते का सुविधा शुल्क बाटते निकल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *