ॠषिकेश एम्स को जनसेवा करने में करें सहयोग

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

ॠषिकेश। अनीता रावत

एम्स प्रशासन का कहना है कि बीते कई दिनों से प्रदर्शनकारी एम्स प्रशासन पर अनैतिक दबाव बना रहे है। कहा गया कि वह अपनी अनैतिक और नियम विरुद्ध मांगों को मनवाने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि वर्तमान नियमों के अनुरूप असंभव है। एम्स प्रशासन ॠषिकेश की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में कुछ स्थानीय नेताओं का रवैया भी अवांछनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, जो कि नियुक्ति संबंधी नियमों की जानकारी होते हुए भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं। इससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है l एम्स प्रशासन ॠषिकेश का कहना है कि प्रदर्शनकारियों व उनके सहयोगियों की ओर से उक्त मामले को निरंतर तूल देने का प्रयास किया जा रहा है जो कि तथ्यों से परे है l मीडिया में लगातार गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी किया जाना इसका उदाहरण है l कहा गया है कि सोशल मीडिया में विभिन्न तरह की तथ्यहीन एवं भ्रामक बातों को निरंतर फैलाया जा रहा है। इसका मकसद जनसामान्य के बीच एम्स ॠषिकेश की छवि को धूमिल करना व आम जनता को मिल रही चिकित्सकीय सेवाओं को दुष्प्रभाव डालना है l इसी संबंध में प्रदर्शनकारियों की ओर से यह कहा गया है कि एम्स निदेशक ने नगर की मेयर के खिलाफ कोई टिप्पणी की है, बेबुनियाद एवं सर्वथा गलत है। बीती 15 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करके, मरीजों को मिलने वाली चिकित्सकीय सेवाओं को प्रभावित करने हेतु अपने एक साथी को एम्स की छत पर चढ़ाकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और एम्स प्रशासन पर अनैतिक एवं गैरकानूनी कृत्य का हवाला देते हुए बाज आने के लिए कहा था। एम्स निदेशक की ओर से ऐसा कृत्य दोबारा करने की स्थिति में कानून के अनुरूप कार्रवाई की बात कही गई थीl एम्स प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता संस्थान में उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों एवं खासतौर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की चिकित्सकीय सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने की है, लिहाजा उक्त जनहित के कार्य में किसी को भी अवरोध उत्पन्न करने नहीं दिया जाएगा। एम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि माननीय मेयर के सम्मान के विपरीत ऐसा कोई भी व्यक्तव्य नहीं दिया गया है, लिहाजा प्रदर्शनकारियों की ओर से उक्त बयान को गलत ढंग से पेश कर इस तरह से भ्रम की स्थिति बनाई जा रही है, जो कि गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *