कैलिफोर्निया में जल गया 6000 वर्ग किलोमीटर जंगल

अंतरराष्ट्रीय

लॉस एंजिलिस।
कैलिफोर्निया में लगी भयंकर आग से 6000 वर्ग किलोमीटर जंगल जलकर राख हो गया। वहीं आगे से उठ रही लपटों और धुएं आसपास के लिए परेशान हो गए हैं। भयंकर उमस के कारण लोग घर छोड़कर अन्य स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
अमेरिका के पश्चिम तट पर मौजूद कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया है। लोग धुएं से परेशान हैं। पहले ही आग से उड़ रहे धुएं ने रोड आईलैंड के आकार से बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। मकलकर्मियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में यह और भयावह रूप ले सकता है। कैलिफोर्निया में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इस साल जंगल का बड़ा हिस्सा आग के कारण नष्ट हो चुका है और अब इलाके में चल रही तेज हवाओं और खुश्की से इसके और विकराल होने की आशंका है। साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर बिल डेवेरेल जो पश्चिम में आग के बारे में पढ़ाते हैं ने कहा, ”अगस्त में हम समापन (आग बुझने) की ओर नहीं जा रहे हैं। वर्ष 2021 की गर्मियों में शुरू हुई विनाश की विकरालता और दायरा आने वाले दिनों में और बढ़ेगा।” उन्होंने ऐसी घटनाओं के बढ़ने के लिए जलवायु परिवर्तन को कारण बताया। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया के उत्तरी क्षेत्र में 15 लाख एकड़ (करीब 6000 वर्ग किलोमीटर) के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *