उत्तराखंड में चेकिंग में कार में मिले 58 लाख रुपये

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

देवप्रयाग/देहरादून। अनीता रावत
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित निगरानी टीम ने सोमवार को एक कार से 58 लाख रुपये बरामद कर लिए है। कार में सवार लोगों की ओर से इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाने पर टीम ने इस धनराशि को जब्त कर लिया।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील मोड़ पर निगरानी टीम प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र की अगुवाई में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान श्रीनगर की तरफ से आ रही कार को रोका। तलाशी में कार में रखे बैग से 58 लाख 13 हजार चार सौ रुपये मिले। टीम ने जब कार सवार गोपाल भारद्वाज, निवासी कंडौली रायपुर, जिला देहरादून और प्रेम सिंह, निवासी 24 दिलाराम बाजार डालनवाला, देहरादून से रकम के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि विजयनगर अगस्त्यमुनि में दो दिन से बैंक बंद होने के कारण लेनदेन नहीं हो पाया है। ऐसे में कैश देहरादून ले जाया जा रहा है। लेकिन वह इसकी पुष्टि के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। तहसीलदार अवतार सिंह बुटोला ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया है। रकम बरामदगी की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी है। इस टीम में थाना देवप्रयाग के एसआई मदन सिंह रावत, संजय कोटियाल, नरेश तोमर शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *