मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब 51000 की मदद

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुरादाबाद मेरठ राज्य समाचार लखनऊ वाराणसी

लखनऊ । प्रिया सिंह

मुख्यमंत्री अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ₹35000 के बजाए ₹51000 कि मदद मिलेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों डॉ शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बटन दबाकर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के आॅनलाइन वितरण का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर 1,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यकम में समाज कल्याण निदेशालय के नवनिर्मित एनेक्सी भवन का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है। समाज कल्याण विभाग ने इस दिशा में सराहनीय काम किया है। विभाग पहली बार इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति वितरण का काम कर रहा है। इसके तहत छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *