श्रीकृष्ण जन्मस्थली के आसपास के 22 वार्ड भी तीर्थ स्थल

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव गोरखपुर नोएडा बरेली मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
मथुरा-वृंदावन को धार्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थली के आसपास के 22 वार्ड यानी दस किलोमीटर की परिधि को योगी सरकार ने शुक्रवार को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है। अब इन इलाकों में मांस और मदिरा की बिक्री निषेध हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए जिला प्रशासन को जरूरी कदम उठाने को निर्देश दिया है।
सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगर निगम के 22 वार्ड तीर्थ स्थल होंगे। इस क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित होगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि घटीबहालराय, गोविन्दनगर, मंदीरामदास, चौबियापाड़ा, द्वारिकापुरी, नवनीत नगर, वनखंडी,भरतपुर गैट, अर्जुनपुरा, हनुमान टीला, जगन्नाथपुरी, गऊघाट, मनोहरपुरा, वैरागपुरा, राधानगर, बदरीनगरा, महाविद्याकालोनी, कृष्णा नगर प्रथम, कृष्णानगर द्वितीय, कोयला गली, डैम्पीयरनगर और जयसिंह पुरा वार्ड अब तीर्थ क्षेत्र घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *