उत्तराखंड में बारिश-भूस्खलन से 210 सड़कें बंद

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

राज्य में बारिश से बंद 210 सड़कों को रविवार को भी नहीं खोला जा सका है। इस वजह से राज्य भर में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों को खोलने के काम में लगातार बाधा आ रही है।

राज्य में अभी भी दो राष्ट्रीय राजमार्ग, पांच स्टेट हाईवे, सात मुख्य सड़क मार्ग बंद चल रहे हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि लोनिवि की राज्य भर में कुल 103 सड़कें बंद हैं। जबकि 107 सड़कें ग्रामीण मार्ग हैं जो पीएमजीएसवाई व अन्य डिविजनों के तहत आती हैं। उन्होंने कहा कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 337 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।
तेरह अगस्त की शाम शाम भूस्खलन से बंद हुआ चीन बार्डर को जोड़ने वाला हाइवे रविवार शाम को खुल गया। सड़क खुलने से नीति बॉर्डर में तैनात सेना, अर्धसैनिक बलों और सीमांत के 16 गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। जोशीमठ की उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि, हाईवे खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं ग्राम सभा सूखी भला गांव के प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने कहा कि हालांकि बीआरओ ने सड़क खोल दी है लेकिन पहाड़ी से अभी भी मलबा और बोल्डर आने का सिलसिला लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *