हरिद्वार में जाम में एंबुलेंस फंसने पर 150 पर मुकदमा

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून मुख्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

हरिद्वार में हाईवे पर जाम में एंबुलेंस के फंसने के मामले में 150 लोगों पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही हाईवे जाम के अलावा बिना अनुमति के हरिद्वार में रैली करने और सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड 19 नियमों का पालन न करने के आरोप में शहर कोतवाली में 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कनखल के इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के संयोजक शेर सिंह राणा के नेतृत्व में हाईवे जाम किया गया था। इस दौरान हाईवे पर 150 लोगों ने जाम लगाया था। जाम में विभिन्न गाड़ियां के अलावा मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस भी और सरकारी गाड़ी भी फंसी है। एंबुलेंस से ले जा रहे मरीजों की जान पर बन आई, कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी और महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हुई है। इसके बाद पुलिस ने जाम लगाने वाले शेर सिंह राणा, दुष्यन्त सिंह, युधिष्ठर, रामनिवास, पवन, यशपाल सिंह राणा और बलवान सिंह व अन्य 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि उधर शहर कोतवाली में मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी की शिकायत पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, बिना अनुमति के, सामाजिक दूरी का पालन न करने के आरोप में शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन सोन, यशपाल सिंह राणा, राम निवास, राष्ट्रीय महासचिव यधुष्ठिर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुष्यंत सिंह व अन्य 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के संयोजक शेर सिंह राणा का कहना है कि जनता की आवाज के लिए मुकदमे भी झेलने पड़ेंगे तो कोई बात नहीं। हम अपना काम करते रहेंगे। 70 फीसदी का रोजगार मिलना चाहिए। जब तक रोजगार नहीं दिया जाएगा संघर्ष जारी रहेगा। नौकरी में हिस्सेदारी भी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *