केन्या में आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

नैरोबी। केन्या में हुए आत्मघाती बम हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया। केन्या की राजधानी नैरोबी में पांच साल बाद इस तरह का यह पहला आतंकी हमला था।
अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने बताया कि ड्यूसिट होटल परिसर में आतंकियों के खिलाफ चला अभियान खत्म हो गया है। सभी आतंकी मारे जा चुके हैं। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि 20 घंटे तक चले अभियान के दौरान 700 नागरिकों को बचाया गया। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि होटल परिसर में अब भी लोग छिपे हुए हैं या नहीं। हमलावरों की संख्या के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार सुबह दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया। गौरतलब है कि ड्यूसिट होटल एक पांच सितारा होटल है। इसमें 101 कमरे हैं। कई स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर भी इस होटल में हैं। आतंकियों ने मंगलवार दोपहर इस पर हमला बोला। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में सीसीटीवी फुटेज के हवाले से मंगलवार को काले कपड़े पहने कुछ हमलावरों को होटल परिसर में जाते दिखाया गया। उनमें से एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।
आतंकी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक खुफिया समूह की वेबसाइट के मुताबिक अलकायदा से जुड़े सोमालिया के आतंकी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने साल 2013 में भी नैरोबी के एक शॉपिंग कांप्लेक्स में इसी तरह का हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *