छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए

क्राइम न्यूज झारखंड देश पटना बक्सर बिहार लाइव भागलपुर मुख्य समाचार सासाराम

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के नक्सल इलाके अबूझमाड में सुरक्षा बलों के नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएमअवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया तंत्र की 40 से 50 नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप में मौजूद होने की सूचना पर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में मांड इलाके में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के दल ने पहुंचकर उन्हें घेर लिया। सुरक्षा बलों के साथ दो चरणों में लगभग ढाई घंटे हुई फायरिंग में 10 नक्सली ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके पर सुरक्षा बलों को 10 वदीर्धारी नक्सलियों के शव पड़े मिले। 11 बंदूक एवं एक 315 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की : सुरक्षा बलों ने मौके पर 11 बंदूक एवं एक 315 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की है। इसके साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर कई लोगों के घसीटे जाने एवं खून के निशान मिले हैं जिससे और भी नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। अवस्थी ने बताया कि कोर एरिया में ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों को सुरक्षित वापस लौटने की बड़ी चुनौती है, जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग स्वयं भैरमगढ़ में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षा बल पैदल लेकर लौट रहे हैं, ऐसे में उन पर नक्सलियों के हमले का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *