अलास्का में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

अंतरराष्ट्रीय

अलास्का।
भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 17वां संस्करण शुक्रवार से अलास्का के ज्वाइंट बेस एल्मेंडोर्फ रिचर्डसन में शुरू हो गया है। एक्स युद्ध अभ्यास 21 के नाम से आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण अभ्यास में संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंक विरोधी वातावरण बनाने व जवाबी कार्रवाई जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 दिनों तक आयोजित होगा। अभ्यास में अमेरिकी सेना की 40वीं कैवलरी रेजिमेंट के 300 से अधिक सैनिक और भारतीय सेना के 7 मद्रास इन्फैंट्री बटालियन ग्रुप के 350 सैनिक भाग ले रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसमें राष्ट्रगान, “जन गण मन” और “द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर” के बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए। उद्घाटन समारोह के दौरान अमेरिकी सेना अलास्का के कमांडर मेजर जनरल ब्रायन आइफलर ने औपचारिक रूप से भारतीय दल का स्वागत किया। गौरतलब है कि संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देश की सेनाओं को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने, अपने व्यापक अनुभव साझा करने और सूचना के आदान-प्रदान के माध्यम से स्थितिजन्य जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *